चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए चमोली में प्रशासन ने पुलिस बल के साथ हाईवे के स्टेशन और इनसे जुड़े स्थलों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा के मुख्य केंद्र चमोली स्टेशन पर उप जिलाधिकारी चमोली अभिनव शाह के नेतृत्व में नगर पालिका एनएच और पुलिस की टीम ने सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए अस्थाई दुकानें हटाई। प्रभावितों का कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से अपनी आजीविका इन्हीं अस्थाई दुकानों से चला रहे हैं। उन्हें बलपूर्वक हटाया है। ठेली रेहड़ी संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि हम ठेली लगाकर जिंदगी की गुजर बसर करते हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन को हमारी परेशानी समझनी होगी। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात में अव्यवस्था ना हो। इसके लिए अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों पर कार्यवाही की जा रही हैं और उन्हें पूर्व में भी नोटिस दिए गए थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने स्वयं कोई निर्णय नहीं लिया जिसके चलते प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी है।