बागेश्वर: जनपद के 25 आपदा मित्र पिथौरागढ़ की दुर्गम पहाड़ियों में विविध प्रशिक्षण लेकर बागेश्वर लौट आए हैं। इन प्रशिक्षणार्थियों ने प्रसिद्ध आइस संस्था के तत्वाधान में प्रशिक्षण लिया। प्रतिभागियों की पिथौरागढ़ की सीडीओ अनुराधा पाल ने सराहना करते हुए हर जरूरतमंद की सहायता करने को कहा। पिथौरागढ़ में संस्था द्वारा आयोजित 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करते हुए सीडीओ अनुराधा पाल ने प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव जाने। प्रशिक्षण लेकर आए आपदा मित्रों ने कहा कि आइस संस्था से प्रशिक्षण लेकर उन्हें विशेष अनुभव प्राप्त हुए। बता दें कि आइस संस्था पिछले 23 सालों से सीमित संसाधनों से कार्य कर रही है तथा कई मंचों में अपना लोहा मनवाया है। संस्था ने मनीष कसन्याल जैसे पर्वतारोही तैयार किए हैं