Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 5:10 pm IST


अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाराकोट में कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन


चंपावत : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाराकोट में बालिका किशोरावस्था सतर्कता और कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।गुरुवार को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट की डा. ज्योति बोहरा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं तथा भविष्य में कॅरियर के संबंध में जागरूक किया गया। उन्होंने परीक्षा से पूर्व खान पान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार तलनियां ने कॅरियर संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रुप एक्टिविटी, पेंटिंग, नाटक, सामान्य ज्ञान, निबंध प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। संचालन शिक्षक अर्जुन छतोला ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार आर्य, एएनएम विनीत जोशी, आशीष ओली, पिंकी आर्य, पूनम भट्ट,भूपेंद्र प्रसाद, माधवानंद जोशी, मीना गोस्वामी,अतुल नाथ, दीपक रावत,नगेन्द्र जोशी, नारायण कालाकोटी, मकर सिंह आदि मौजूद रहे।