भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों मध्यप्रदेश में हैं। ऐसे ने अनुष्का और विराट उज्जैन के महाकाल पहुंचे और भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके बाद अपनी बचपन की यादों को ताजा करने के लिए वो इंदौर के महू पहुंच गईं। बता दें कि यहां के आर्मी कैंपस में अनुष्का का बचपन गुजरा है। यहां पहुंचकर एक्ट्रेस ने जब अपना पुराना घर देखा, जहां वो खेली और पली-बढ़ी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अनुष्का की इच्छा थी कि वो एक बार फिर से उन गलियों में घूमने जाएं जहां उन्होंने अपना बचपन गुजारा था। अब अनुष्का ने अपने बचपन का यादों को ताजा करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में वो अपने बचपन की गलियों को दिखा रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक बार फिर महू, मध्य प्रदेश गई. वो जगह, जहां बचपन में मैंने पहली बार स्विमिंग सीखी, जहां मेरे भाई ने मेरे साथ ट्रिक खेली कि मैं मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम लूं, पर वो खुद खेलता था. वो जगह, जहां मैंने पापा के साथ स्कूटर चलाया. वो जगह जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी।’ अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को देख हर कोई अपनी पुरानी यादों में खो जाएगा।