रुद्रपुरः पुलभट्टा क्षेत्र के सिरोलीकला में पांच भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पांच भाइयों समेत परिवार के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालाकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है. जब सिरोलीकला में पांच भाइयों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़े में एक तरफ दो भाई और उसके परिजन थे, जबकि दूसरी ओर तीन भाई और उनके परिजन शामिल थे. दोनों ही गुट ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए. जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए.पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि पांच भाइयों के बीच विवाद हो गया था. मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.