Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 7:36 am IST


तल्ला सल्ट के पैथोड़िया में स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त, चार यात्री घायल


मौलेखाल (अल्मोड़ा)। चिमटा हरणा मोटर मार्ग पर पैथोड़िया तल्ला सल्ट के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार रविवार को सायं के समय दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौनखाल से प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया है। रामनगर से हरणा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार चिमटा-हरणा मोटर मार्ग पर पैथोड़िया के पास रविवार को सायं तीन बजे असंतुलित होकर पच्चीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार बलवंत सिंह (32) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम हनेड़ी (तल्ला सल्ट), दीपू आर्या (30) पुत्र गोपाल राम, चालक सुमित पांडे (38) पुत्र केवलानंद और राजू आर्य (27) पुत्र चंदन राम निवासी रामनगर घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और राजस्व उप निरीक्षक जगमोहन शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। घायलों को भौनखाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने चारों को रामनगर रेफर कर दिया है। दुर्घटना का कारण सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और सड़कों में कई स्थानों पर पत्थर गिरा होना बताया जा रहा है।