चम्पावत: राउमावि छीनीगोठ के शिक्षक और नशा मुक्ति अभियान के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने रोडवेज वर्कशॉप के पास खेल रहे बच्चों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। शिक्षक जोशी ने बताया कि बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि मादक पदार्थों से कैंसर होता है। इस अवसर पर पवन, प्रियांशु, करन, अभिषेक, श्रेयश, गौरव, रवि कुमार, सागर, निशांत, शुभम, नितिन समेत 15 बच्चों ने नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरकर आजीवन नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।