Read in App


• Thu, 4 Jan 2024 4:07 pm IST


बहुगुणानगर का निरीक्षण करने पहुंचे आपदा सचिव पर भड़के प्रभावित


कर्णप्रयाग। आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने बुधवार काे कर्णप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्र बहुगुणानगर का निरीक्षण किया। इस दौरान आपदा प्रभावितों ने प्रशासन और सरकार पर प्रभावितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। गुस्साए लोगों ने कहा कि दो साल से बहुगुणानगर का सिर्फ निरीक्षण किया जा रहा है जबकि प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इस पर आपदा सचिव ने कहा कि निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट शासन को दी जाएगी और फिर जल्द ही ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा।
बुधवार को रुड़की, दिल्ली और देहरादून के विशेषज्ञों की टीम के साथ आपदा सचिव रंजीत सिन्हा कर्णप्रयाग के सब्जी मंडी और बहुगुणानगर में सड़क और भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही आपदा प्रभावित भी वहां पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने कहा कि जुलाई 2022 में करीब 50 मकानों में दरारें पड़ने व भू-धंसाव होने के बाद से लोग अपने टूटे-फूटे मकानों में दिन गुजार रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्र में भू-धंसाव रोकने और प्रभावितों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। अधिकारियों की ओर से सही जवाब न मिलने पर लोग गुस्सा गए और बरसात से पहले क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान आपदा सचिव ने कहा कि निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट शासन को दी जाएगी और जल्द ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा। इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, बीपी सती, हरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद और गबर सिंह आदि मौजूद थे।