Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 7:00 am IST


पूर्व सीएम रावत ने कहा, स्मार्ट फोन कि ऑपरेट करना सिखाने के लिए खोलेंगे कोचिंग सेंटर


हल्द्वानी : चुनावी साल होने की वजह से सियासी दल घोषणाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उत्तराखंड की राजनीति में अपना मुकाम बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस भी घोषणाओं में जुटी है। हालांकि, कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत ही वादों और दावों की लिस्ट बनाने में लगे हैं। मुफ्त बिजली के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी में युवाओं पर फोकस करते हुए छह घोषणाएं कर डाली तो फेसबुक पर हरीश रावत भी आगे आए।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन यूज और उससे जुड़ी तमाम जानकारियों का मौजूदा दौर में बेहद अहम रोल है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर नौजवानों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 50 साल के लोगों के लिए जगह-जगह कोचिंग सेंटर खोलने के बाद एक्सपर्ट के जरिये स्मार्ट फोन और इससे जुड़े तकनीक का ज्ञान दिया जाएगा।