तेलुगु स्टार राम चरण और पत्नी
उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार आमिर खान से मुलाकात की।
मंगलवार को उपासना ने इंस्टाग्राम पर तीनों की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उपासना ने अपने
पालतू कुत्ते को पकड़ रखा था,
जबकि
आमिर और राम कैमरे की तरफ देख रहे हैं।
उसी पोस्ट में, उपासना ने उस रात
की एक और तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सलमान खान परिवार से मिलने आए
थे। तस्वीर में, उपासना
और राम अपने कुत्ते राइम, सलमान
खान, तेलुगु स्टार
वेंकटेश दग्गुबत्ती और पूजा हेगड़े के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे।
तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पर शेयर करते हुए उपासना ने लिखा,
'हमारी प्यारी राइम को बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा
है। दोनों शामों का भरपूर आनंद लिया।" पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूजा ने लिखा, "सभी
स्वादिष्ट भोजन और आतिथ्य के लिए धन्यवाद।"