क्षेत्र में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोशित उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर विद्युत उपखंड अधिकारी का घेराव किया। विद्युत मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को देकर विद्युत कटौती बंद करने की मांग की। मंगलवार को सदस्यों ने एसडीओ मदनलाल के कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर घेराव किया। कहा क्षेत्र में विभाग द्वारा अत्यधिक बिजली कटौती की जा रही है जिससे छोटे व्यापारियों का खत्म हो रहा है। बिजली कटौती होने से व्यापारी श्रमिक खाली बैठे रहते हैं। व्यापारियों और व्यापारियों से जुड़े श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। छोटे-छोटे उद्योग धंधे कारखाने बंद हो गए हैं जिससे व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों और श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। उन्होंने ज्ञापन देकर बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मोहसिन अहमद, मधुप गोयल, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल, अर्पित रस्तोगी आदि शामिल रहे।