Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 1:04 pm IST


अघोषित बिजली कटौती से व्यापारी


क्षेत्र में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोशित उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर विद्युत उपखंड अधिकारी का घेराव किया। विद्युत मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को देकर विद्युत कटौती बंद करने की मांग की।

मंगलवार को सदस्यों ने एसडीओ मदनलाल के कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर घेराव किया। कहा क्षेत्र में विभाग द्वारा अत्यधिक बिजली कटौती की जा रही है जिससे छोटे व्यापारियों का खत्म हो रहा है। बिजली कटौती होने से व्यापारी श्रमिक खाली बैठे रहते हैं। व्यापारियों और व्यापारियों से जुड़े श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। छोटे-छोटे उद्योग धंधे कारखाने बंद हो गए हैं जिससे व्यापारी परेशान हैं।

व्यापारियों और श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। उन्होंने ज्ञापन देकर बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मोहसिन अहमद, मधुप गोयल, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल, अर्पित रस्तोगी आदि शामिल रहे।