उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओं को मशरूम उत्पादन का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण को गठित वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में एसआई गीता, शुभम पंवार, श्रुति रावत, आशीष कोटनाला ने कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओं को बताया कि मशरूम कैसे उगाए जाते हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रतिभागी महिलाओं को दी।