आज सावन का पहला सोमवार है हर जगह महादेव की धूम है , सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर बाबा केदार के धाम में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिला। बाबा केदार के चरणों में ब्रह्मकमल चढ़ाने और जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों में अपार उत्साह दिखा. माना जाता है कि सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक, बेलपत्र और ब्रह्मकमल अति प्रिय लगते हैं. इसीलिए दूर-दूर से बाबा के भक्त सावन में केदारधाम पहुंचे हैं. सुबह से हजारों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं.