केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) से संबद्ध निजी स्कूलों में छात्र-छात्राएं कोरोना और मास्क जैसे विषय भी पढ़ेंगे। बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के लिए 7 नए स्किल विषय शुरू किए हैं। जिनमें डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फिजिकल एक्टविटी ट्रेनर जैसे रोजगारपरक विषय शामिल हैं। वहीं, 6ठी से 8वीं तक के स्किल विषयों में इस बार ह्यूमेनिटी एंड कोविड-19, मास्क मेकिंग, खादी को शामिल किया है।
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर बताया कि कक्षा 6 से 12वीं तक पेश किए जा रहे विभिन्न कौशल विषयों/मॉड्यूल से संबंधित पाठ्यचर्या, अध्ययन सामग्री/ पाठ्यपुस्तक, नमूना प्रश्न पत्र और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के लिए सीबीएसई वेबसाइट के ‘कौशल शिक्षा’ वेबपेज का उपयोग करना होगा। ये स्किल कोर्स 5 मुख्य विषयों के साथ एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर चुने जा सकेंगे।