Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 5:39 pm IST


विभिन्न राज्यों के पर्यटक पहुंचे होमस्टे विलेज तिवाड


सोमवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के विभिन्न राज्यों के पर्यटकों का 14 सदस्य दल मॉडल होमस्टे विलेज तिवाड गांव पंहुचा। तिवाड गांव पंहुचे पर्यटक दल का स्थानीय परंपरा से स्वागत किया गया। देश के विभिन्न राज्यों हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड से आये पर्यटकों ने गांव पहुंचकर खुशी जाहिर की। यूथ होस्टल के सीनियर ट्रैकिंग ऑफिसर नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि पर्यटक होटलों की वजह गांव के वातावरण में रहना पसंद करने लगे हैं जिसमें होमस्टे एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों का यह दल टिहरी झील महोत्सव-2021, डोभरा-चांठी पुल के अलावा धनोल्टी क्षेत्र का भ्रमण करेगा। तिवाड गांव के नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि होमस्टे के बनने से देश और विदेश के पर्यटक तिवाड गांव आ रहे है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू कराया जा रहा है वहीं उनके भोजन में स्थानीय व्यंजन को परोसा जा रहा है। स्थानीय व्यंजन को पर्यटकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में आने वाले पर्यटकों को होमस्टे के तहत आदर-सत्कार के रूप में मात्र 900 रुपए दिन प्रति पर्यटक से चार्ज लिया जा रहा है जो कि किसी होटल की तुलना में बहुत ही नॉमिनल चार्ज है।