बागेश्वर : जिले से लगे द्यांगण, बहुली, खोली आदि गांवों के सहयोग से भगवती मंदिर खोली में स्योपाती शुरू हो गई है। इससे पहले क्षेत्र के लोगों ने सरयू का जलभरकर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली। देव डांगरों को सरयू स्नान कराया। यजमान मान मोहन सिंह परिहार ने बताया की आज से चलने वाला स्योपाती की पूजा 11 सितंबर तक चलेगी। उन्होनें इसमें समस्त जिले वासियों को मंदिर में पहुंचने की अपील की है। मेला नवीन परिहार, चंदन परिहार, रोहित परिहार, गिरीश परिहार, कुंदन परिहार, ग्राम प्रधान जीना परिहार, देवकी देवी, पंडित जुगल कांडपाल, बीना देवी, हंसी परिहार, रेखा परिहार, मीरा परिहार, ललिता देवी आदि लोग मौजूद रहे।