Read in App


• Sun, 30 May 2021 11:04 am IST


पुलहिंडोला अस्पताल में 11 बजे ताला लटकने से भड़के कांग्रेसी


चंपावत-लोहाघाट ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलहिंडोला में 11 बजे ताला लटका मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर अस्पताल को लगातार चालू रखने की मांग की। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में जब कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों और रोगियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलहिंडोला पहुंचे तो वहां 11 बजे ही ताला लटका मिला। इस दौरान कई ग्रामीण उपचार के लिए अस्पताल आए हुए थे। अस्पताल बंद होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।