पौड़ी ( श्रीनगर ) : गढ़वाल विवि के कुलपति सभागार में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, एनआईटी उत्तराखंड, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय और एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में ई-रिक्शे चलेंगे। साथ ही जी-20 सम्मेलन के संबंध में श्रीनगर में भी एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। कहा कि यात्रा सीजन में अधिक संख्या में यात्री आएंगे इससे बदरीनाथ हाईवे पर दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए ठंडी सड़क और मरीन ड्राइव बनाया जा रहा है लेकिन ठंडी सड़क पर गढ़वाल विवि ने आपत्ति जताई है। विवि के अभियंताओं ने एलाइमेंट बदलने की बात कही। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि ठंडी सड़क के जमीन के संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। मंत्री ने सड़क के संबंध में पीडब्लूडी और विवि के अभियंताओं को संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए। बैठक में गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने एनआईटी की तर्ज पर विवि में 50 प्रतिशत सीट उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित करने का सुझाव दिया। दूसरी ओर एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने एनआईटी के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की।