सबके सामने विधायक ठुकराल ने क्यों पकड़े मंत्री भगत के पांव, देखें वीडियो
देहरादून। विधायक राजकुमार ठुकराल की अपनी ही सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही। ठुकराल का अपनी विधानसभा रुद्रपुर की जनता से चुनावी वादा है कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलवाएंगे। चार वर्ष तक तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के इन्होंने खूब चक्कर लगाए। हर कोई उन्हें दिलासा देता रहा लेकिन नजूल भूमि पर मालिकाना हक का शासनादेश जारी नहीं हुआ। अब चुनाव सिर पर हैं और जनता के बीच ठुकराल को जाना है। तो उन्होंने तीरथ सरकार में नए शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से सोमवार को मुलाकात की। उन्होंने भगत के पैर छूकर उनसे गुहार लगाई कि उनकी मांग को मान लिया जाए।