हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की. उत्तराखंड सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की 670 बहुसंसाधन सहकारिता समितियों के पैक्स का पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण होने पर लोकार्पण किया. इसके अलावा सहकारिता समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाने की भी केंद्रीय गृहमंत्री ने शुरुआत की. सरकारी कॉपरेटिव सेक्टर के सीएससी सेंटर का भी लोकार्पण गृह मंत्री अमित शाह ने किया. यह सारा कार्यक्रम उत्तराखंड की सभी सहकारिता समितियों में लाइव प्रसारित किया जा रहा है. प्रदेशभर के सभी 670 न्याय पंचायतें अमित शाह हरिद्वार से वर्चुअल जुड़े.सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने कहा आज ही 30 अक्टूबर को देश में पैक्स के कंप्यूटरीकरण का काम शुरू किया गया था. आज 17 महीनों में उत्तराखंड में ये काम संपन्न भी हो चुका है. इसके लिए वे सीएम धामी और धन सिंह रावत को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा भारत सरकार ने जो भी योजनाएं शुरू की हैं उत्तराखंड ने तेजी से उन सभी योजनाओं को लागू किया है. अमित शाह ने कहा समृद्धि के सूत्र के साथ मोदी सरकार ने 75 साल बाद पहली बार अलग सहकारिता विभाग बनाया.आज सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से देश के सभी 63 हजार एक्टिव पैक्स को कम्प्यूटराइज करने का काम शुरू हो गया है. अमित शाह ने कहा 307 सहकारी बैंक की शाखाएं, 670 बहुउद्देशीय पैक्स, 670 एम पैक्स इन सभी का कम्प्यूटराइजेशन समाप्त कर उत्तराखंड सरकार ने समग्र देश में सहकारिता क्षेत्र में पहले नंबर पर आने का काम किया है.उन्होंने कंप्यूटरीकरण होने पर धन सिंह रावत की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कंप्यूटरीकरण से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा.जन औषधि केंद्रों में दवाइयां सस्ती मिलती है. जिससे लोगों को सीधा लाभ मिलता है.