Read in App


• Mon, 20 May 2024 4:40 pm IST


कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो युवक घायल


विकासनगर सहिया फैडोलानी मोटर मार्ग पर कार और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से सीएचसी सहिया पहुंचाया गया.जहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि दूसरे युवक का उपचार किया जा रहा है.

विकासनगर के तोली भुड लागां निवासी युवक अपने परिवार के साथ कार से दसऊ गांव चालदा महाराज के दर्शनों के लिए गए हुए थे. जहां से कार सवार वापस अपने घर विकासनगर की ओर जा रहे थे. वहीं सहिया से फैडोलानी की ओर से दो बाइक सवार जा रहे थे. तभी सहिया से करीब दो किमी फैडोलानी की जाते समय बाइक सवार नियंत्रण खो बैठा और कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई.सूचना पर तत्काल सहिया पुलिस चौकी से सिपाही सुदेश कुमार अपने सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया.