Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jun 2023 10:37 am IST


पंतनगर : दो दिवसीय मीट का आयोजन, वैज्ञानिक सहित किसानों ने किया प्रतिभाग


किसानों की समस्या को लेकर उत्तराखंड बायोटेक ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंतनगर में किया. कार्यक्रम में कई राज्यों के वैज्ञानिक सहित किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान किसानों ने वैज्ञानिकों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए उनका निदान भी जाना. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. वैज्ञानिकों की टीम ने मिलेट्स के बारे में किसानों को जानकारी दी।उत्तराखण्ड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी द्वारा हल्दी पंतनगर में दो दिवसीय बायोटेक इंटरवेंशन इन एनिमल प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम इन बायोटेक एंड साइंटिस्ट फार्मर्स इंटरेक्शन मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कामधेनु यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ आनंद चौधरी, सी वी ए एससी कालेज पंतनगर के डीन डॉ एसपी सिंह, आईसीआर के डायरेक्टर डॉ प्रमोद कुमार पांडेय सहित तमाम वैज्ञानिक मौजूद रहे. इस दौरान दो जनपद नैनीताल और उधम सिंह नगर के किसानों और छात्रों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया