अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रर्दशन हो रहा है और साथ ही काबुल में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे है । गौर करने वाली बात यह है कि काबुल में लग रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से तालिबान तिलमिला उठा हौ और उसने अपने ही लोगो पर फायरिंग कर दी। आपको बता दें, कि इस बात की इसकी पुष्टि कई मीडिया एजेंसियों की ओर की गई है। जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पाकिस्तान का विरोध करते हुए राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे थे, जिनको खदेड़ने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई।