श्रीनगर: नई टिहरी जिले के देवप्रयाग में 28 सितंबर की रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक बेकाकू होकर गहरी खाई में गिर गया. खाई में ट्रक गिरता देख राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक में दो लोग सवार थे. एक तो ट्रक चालक और दूसरा जेसीबी का ड्राइवर था. ट्रक में जेसीबी लोड होकर ऋषिकेश से गौचर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में गुरुवार देर रात को देवप्रयाग के पास अचानक ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण खो गया और ट्रक सीधे नीचे खाई में जा गिरा.इस हादसे में मनोज रावत की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मनोज रावत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. देवप्रयाग एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि ये हादसा गुरुवार 28 सितंबर देर रात का है. उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.