ऋषिकेश: आईएसबीटी मार्ग पर बीती रात चोरों ने दो दुकानों के गल्ले से लाखों की नगदी साफ कर दी। जबकि एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी।कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईएसीबटी रोड पर गोपाल अग्रवाल की अग्रवाल ट्रैडर्स नाम से होलसेल की दुकान है। गुरुवार को सप्ताहिक बंदी के कारण दुकान बंद थी। बीती रात चोरों ने दुकान के गल्ले से एक लाख की नगदी साफ कर दी। इसके अलावा राजेश भुटियानी की दुकान से चोरों ने तीन हजार रुपये चुरा लिए। जबकि बृर्जेश कुमार की दुकान में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। सूचना मिलने पर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया की मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कोतवाल सैनी ने बताया कि मामले में पुलिस को लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।