कर्णप्रयाग में बस स्टेशन पर नाली बंद होने से सड़क पर दूषित पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द नाली साफ करने की मांग उठाई है। सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पंवार, दिनेश थपलियाल, बीरेंद्र कुमार और सतेंद्र पुंडीर ने नगर पालिका के अधिशाशी अधिकारी से मुलाकात की और नाली बंद होने के बाद बाजार में फैले दूषित पानी का वीडियो और फोटो दिखाते हुए कहा कि कर्णप्रयाग में बस स्टेशन पर पीपल के पेड़ नीचे एक सप्ताह से नाली बंद हो रखी है। ऐसे में पूरे बाजार में दूषित पानी और कीचड़ फैल रहा है। पानी में वाहनों के चलने से राहगीरों व आसपास की दुकानों में कीचड़ के छींटे पड़ रहे हैं। बगल में मंदिर है और आजकल नवरात्र में भक्तों को दूषित पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द नगर पालिका से नाली ठीक करने की मांग उठाई। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पंकज ने कहा कि नाली में कबाड़ व पत्थर फंस गए हैं। जल्द नाली खोल नाली जाएगी।