उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी से यमुनोत्री विधानसभा में केदार सिंह का टिकट फाइनल होने के बाद जहां एक ओर रावत ने भण्डारस्यूं व गमरी पट्टी के गांव में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, वहीं जो लोग टिकट की दौड़ में पीछे रह गए वो प्रत्याशी पार्टी के फैसले से नाराज दिखे। वहीं इस क्षेत्र से दो बार विधायक रहे व वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत ने भाजपा में असंतुष्टि पर कहा कि सब ऑल इज वेल है।