जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। मंगलवार के दिन भी टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की तस्वीरें शेयर कर बताया है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार हो रही है और खिलाड़ी लय में लौट रहे हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज 18 से 22 अगस्त के बीच खेली जाएगी। सीरीज के तीनों मैच हरारे के मैदान पर होंगे।शिखर धवन ने भी वनडे सीरीज से पहले जमकर मेहनत की और खुद को तैयार किया। धवन अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और इस सीरीज में भी पहले उन्हें कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल को कप्तानी दे दी गई।विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी जमकर अभ्यास किया और नेट्स में बड़े शॉट खेले। संजू ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में काफी प्रभावित किया था और वो आईपीएल 2022 के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे हैं। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सैमसन टीम में अपनी जगह बेहतर कर सकते हैं।