अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को सिनेमाघऱों में रिलीज हो गई। इस फिल्म ने पहले दिन तो कुछ खास कमाई नहीं कर सकी लेकिन दूसरी दिन धमाकेदार कलेक्शन की।
दरअसल, फिल्म 'गुडबाय' ने पहले दिन सिर्फ 90 लाख रुपये की कमाई की थी। तो वहीं दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। आपको बता दें कि, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पवेल गुलाटी और शिविन नारंग भी हैं।