Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Aug 2021 4:36 pm IST


उच्च न्यायलय के निर्देश पर खाद्य पदार्थों के लिये नमूने


उच्च न्यायलय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का विशेष गहन निरीक्षण अभियान चलाया। जिसके तहत ग्रामीण बाजारों को टारगेट करते हुये लम्बगांव, रजाखेत, भल्डियाना, डोबराचांठी, सौड़ व उप्पु में निरीक्षण अभियान चलाते हुये 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गये।  एक्सायरी खाद्य पदार्थों को नष्ट करने का भी काम किया गया।खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान कालातीत खाद्य सामग्री, बिना लेबल वाली खाद्य सामग्री, आवश्यक स्वास्थ्य स्वच्छता व खाद्य सुरक्षा कानून को लेकर कारोबारियों को जागरूक करने का काम किया गया। जागरूकता अभियान में 75 कारोबारियों ने प्रतिभाग किया।मिठाई विक्रेताओं का निर्देश जारी करते हुये बताया गया कि मिठाई की ट्रे पर बनने की तिथि, उपभोग व एक्सापयर की तिथि लिखने के साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के नंबर डिस्प्ले करने की हिदायत दी गई।