Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Sep 2023 3:17 pm IST


यमकेश्वर में बारिश से भारी नुकसान, लोगों ने DM के सामने रखी समस्याएं


पौड़ी: बीते महीने बरसात से यमकेश्वर ब्लॉक में भारी नुकसान हुआ. जिसके बाद अब लोगों ने प्रशासन को अपनी यथास्थिति बताई. कहा कि भारी बरसात से लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही मूलभूत सुविधाओं से लोगों को आए दिन जूझना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने यमकेश्वर में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए भूगर्भीय सर्वे करने की मांग उठाई है.डीएम डॉ. आशीष चौहान ने यमकेश्वर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना. जिसमें लोगों ने सौ से अधिक समस्याएं डीएम के समक्ष रखी. लोगों ने डीएम को बताया कि भारी बरसात के चलते से आवासीय भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं पैदल रास्तों, सड़क मार्गों, सुरक्षा दीवार, पुश्ते, विभिन्न पेयजल लाइनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.यमकेश्वर में हुई क्षति का आकलन लेने पहुंचे डीएम डॉ. आशीष चौहान से लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि की विभिन्न समस्याएं रखीं. कहा कि बरसात से क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. कहा कि बरसात से गुमाल गांव के गदेरे के पैदल पुल के बह गया.