Read in App


• Wed, 5 May 2021 8:02 am IST


IPL : बीसीसीआई को हो सकता है दो हजार करोड़ का नुकसान


अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई आईपीएल यदि रद्द हो गई तो प्रसारण और प्रायोजक राशि को मिलाकर बीसीसीआई को 2000 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

इनमें सबसे बड़ा नुकसान प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से प्रसारण अधिकार की राशि का है। स्टार स्पोर्ट्स का बोर्ड से पांच साल का 16,347 करोड़ रुपये का करार है जिसके तहत वार्षिक 3269.4 करोड़ रुपये बैठती है।

यदि सीजन में 60 मैच होते हैं तो प्रति मैच मूल्याकंन लगभग 54.5 करोड़ रुपये बैठता है। यदि स्टार स्पोर्ट्स प्रति मैच के हिसाब से 29 मैचों का देता है तो यह रकम लगभग 1580 करोड़ रुपये बैठती है जोकि पूरा टूर्नामेंट होने पर 3270 करोड़ रुपये बैठेगी। तो इस लिहाज से 1690 करोड़ का नुकसान होगा।