एंटरटेनमेंट डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांसर हैं। वह अक्सर अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में धनाश्री ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखते ही चहल ने उनकी तारीफ की है।
इस वीडियो में धनाश्री अपने घर की बालकनी में नजर आ रही हैं। वह ब्लू डेनिम और क्रॉप टॉप में थिरकती हुई नजर आईं। उनके इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने भी अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा- 'वॉव'। बता दें कि धनाश्री वर्मा प्रोफेशनल डांसर हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।