विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी की ओर से हाट गांव में मकानों के ध्वस्तीकरण के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप अलकनंदा नदी के किनारे टीएचडीसी और जिला प्रशासन का पिंडदान किया। ग्रामीणों का कहना है कि पितृ पक्ष में टीएचडीसी ने उनके मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है, जिस कारण वे अपने पितरों का तर्पण भी नहीं कर पाए। ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल और ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे विधि-विधान से टीएचडीसी और जिला प्रशासन का पिंडदान किया।