अहमदाबाद: दरियापुर काडियानाका रास्ते में भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान मंगलवार को एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा ढह गया। इसके नीचे कई लोग रथयात्रा के दर्शन के लिए खड़े थे, जो घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा
सुबह 7.40 बजे निकली थी और
शाम पांच बजे तीनों रथ दरियापुर
पहुंचे। यहां एक मंदिर के पास तीनों रथ लगभग 15 मिनट तक रुके रहे। पूजा-अर्चना के बाद कडियानाका की ओर
रवाना हुए थे। इसी दौरान कडियानाका इलाके के पास ही यह हादसा हो गया। हालांकि, अब रथयात्रा
कडियानाका से रवाना हो गई है।
महानगर पालिका टीम की लापरवाही आई सामने
इस हादसे के पीछे अहमदाबाद महानगर पालिका की लापरवाही भी
सामने आई। रथ यात्रा मार्ग के सभी खतरनाक और जीर्ण-शीर्ण घरों को नोटिस दिया जाना
था, लेकिन जांच के बाद भी इस मकान के लिए कोई
नोटिस जारी नहीं किया गया था। वहीं, जब अभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तो उस वक्त महानगर पालिका की
टीम नोटिस लेकर घर पहुंच गई।
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी गिरने से 11 लोग घायल
— Daily Insider (@dailyinsiderup) June 20, 2023
हादसे का वीडियो हुआ वायरल#BreakingNews #ahemdabad #JagannathRathYatra #JagannathRathYatra #JagannathRathYatra_2023 #AhmedabadNews #AhmedabadRathYatra #ahmedabadrathyatra2023 pic.twitter.com/E7SVkAwYq9