Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 12:31 pm IST


धामी के सीएम बनने से सीमांत की संचार व्यवस्था मजबूत होगी


डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति का शिष्टमंडल जल्द ही नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने देहरादून जाएगा, जो आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व घोषित जिलों को कार्यरूप में लाने की मांग करेगा। संघर्ष समिति के संयोजक डीएस पांगती की अध्यक्षता में मंगलवार को रामलीला मैदान में जिला बनाओ संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कुंडल सिंह कन्याल ने कहा कि डीडीहाट जिले की मांग 1962 से लगातार उठ रही है लेकिन सरकारें इस मांग को पूरा नहीं कर सकीं हैं।