उत्तरकाशी-देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने राज्य सरकार पर चारधाम के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। महापंचायत ने कहा कि पिछले 16 दिनों से चारों धामों के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम् बोर्ड को रद करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इससे नाराज तीर्थ पुरोहित आंदोलन को उग्र करने की सारी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी है कि यदि जुलाई माह तक कोई समाधान न निकला तो वे कभी भी जल समाधि दने के लिए मजबूर होंगे।