पुलिस ने हत्या में शामिल उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। काशीपुर पुलिस ने बीते दिनों मोनू नामक पेंटर की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी हत्या में शामिल उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी के ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है।