उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के कईं जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है। जानाकरी के मुताबिकभारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली और उधम सिंह नगर जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए हैं. चमोली जिला प्रशासन की तरफ से कल यानी 13 जुलाई को कक्षा एक से लेकर 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए हैं. वहीं, उधमसिंह नगर जिले में 16 जुलाई तक छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं, देहरादून में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों की छुट्टी रहेगी.