कोटद्वार के चौबट्टाखाल में गुलदार आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां कुछ दिन पहले घोलतीर गांव में गुलदार के हमले की घटना सामने आई थी। वहीं पांथर गांव में गुलदार ने घास काटने गई महिला पर हमला कर दिया। ऐसे में महिला ने गुलदार पर दरांती से वार कर अपनी जान बचाई। घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लाया गया है। वहीं उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद वन विभाग को निर्देशित दिया गया है, कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में अलग.अलग स्थानों पर पिंजरा लगाये।