Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 5:20 pm IST

मनोरंजन

केजीएफ फेम इस एक्टर का हुआ निधन


कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दुनियाभर में धूम मचाने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के एक्टर मोहन जुनेजा का शनिवार सुबह निधन हो गया। दरअसल वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।केजीएफ चैप्टर 2 एक्टर मोहन जुनेजा ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। इतने सालों से अपनी कॉमेडी से दर्शकों अलविदा कह गए। उनके अचानक इस तरह चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री और फैन हर कोई सदमे में है। सैंडलवुड एक्टर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में हिस्सा लिया था।बतौर कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत करने वाले  मोहन जुनेजा ने के केजीएफ चैप्टर 1 में पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर का किरदार निभाया था। मोहन जुनेजा दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। इन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिन्दी में भी अपने अभिनय के जौहर दिखाया है।