Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Apr 2023 10:51 am IST


गेहूं काट रहे शख्स पर तीन बाघों ने मिलकर किया हमला, मौत


पहाड़ी और जंगल से घिरे होने के कारण उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है. जिसकी वजह से कई बार मवेशियों और इंसानों को बाघ अपना निवाला बना लेते हैं. ताजा मामला वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन से लगे गाड़ी पुल क्षेत्र के ग्राम डला तोक गांव लडुवा सैण में बाघ ने एक व्यक्ति (52 वर्ष) को अपना निवाला बना लिया. जानकारी अनुसार गढ़वाल डिवीजन के कार्बेट नेशनल पार्क से लगे ग्राम डला में बीरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह घर के पास खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक तीन बाघों ने उस पर हमला बोल दिया.कोटद्वार के डला तोक गांव में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा की शाम करीब 5 बजें बीरेंद्र सिंह अपने घर के पास खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था. इस दौरान अचानक से पहुंचे तीन बाघों ने उस पर धावा बोला दिया. तीन बाघों होने के चलते ग्रामीण बीरेंद्र को नहीं बचा पाए.