त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के लिए कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों को मुद्दे चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिले की प्रमुख समस्याओं को चिन्हित करने और उस पर हुई सरकारी कार्रवाई का ब्यौरा भेजने को कहा है इस संबंध में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने वर्ष 2017 में बीजेपी के चुनावी वायदे और वर्तमान सरकार द्वारा उन पर किए गए अमल को लेकर रिपोर्ट मांगी है आपको बता दें कि कांग्रेस ने सरकार के 4 साल के कार्यकाल के खिलाफ चार्जशीट देने का निर्णय किया है यह सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर जारी की जाएगी सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चार्जशीट में राज्यव्यापी मुद्दों के साथ विधानसभावार व जिलावार मुद्दों को तवज्जो दी जाएगी ।