Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 12:12 pm IST


त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ होगी चार्जशीट तैयार



त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के लिए कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों को मुद्दे चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिले की प्रमुख समस्याओं को चिन्हित करने और उस पर हुई सरकारी कार्रवाई का ब्यौरा भेजने को कहा है इस संबंध में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने वर्ष 2017 में बीजेपी के चुनावी वायदे और वर्तमान सरकार द्वारा उन पर किए गए अमल को लेकर रिपोर्ट मांगी है आपको बता दें कि कांग्रेस ने सरकार के 4 साल के कार्यकाल के खिलाफ चार्जशीट देने का निर्णय किया है यह सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर जारी की जाएगी सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चार्जशीट में राज्यव्यापी मुद्दों के साथ विधानसभावार व जिलावार मुद्दों को तवज्जो दी जाएगी ।