हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान सोमवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में 7344 लोगों को टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में 252 लोगों को वैक्सीन लगाई। भारत विकास परिषद काठगोदाम शाखा के सहयोग से लगे शिविर मे 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जैन, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट, रमेश आदि थे।