Read in App


• Thu, 15 Feb 2024 2:17 pm IST


जेईई मेंस का रिजल्ट देख झूमे छात्र, संस्थाओं ने किया सम्मानित


हरिद्वार : जेईई मेंस 2024 की परीक्षा का रिजल्ट आया तो सफल प्रतिभागी खुशी से झूम उठे। शिवम अग्रवाल ने 99.96 परसेंटाइल हासिल कर उत्तराखंड टॉप किया। इस पर उन्हें शिक्षकों और अभिभावकों ने बधाई दी और सम्मानित किया। इसी तरह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर जारी रिपोर्ट में देशभर के राज्यों के टाॅपरों की सूची जारी की गई है। हरिद्वार के ही प्रखर जैन ने 99.847 परसेंटाइल अंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। राजा गार्डन कनखल निवासी शिवम अगव्राल के पिता मुकेश अग्रवाल प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है। शिवम ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों को देते हुए आईआईटी में टाॅप रैंक में आने की इच्छा जताई है। वह सीएस में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं। उत्कर्ष मिश्रा ने 98.83 परसेंटाइल, शुभम 98.81 परसेंटाइल, अक्षत पंवार 98.55 परसेंटाइल, आयुष मौर्य ने 97.87 परसेंटाइल अंक, प्रशांत 97.82 परसेंटाइल, अर्चना वर्मा ने 97.2 परसेंटाइल, इशिता अरोड़ा ने 96.436 परसेंटाइल, प्रियदर्शिनी झा ने 95.72 परसेंटाइल, आयुष कुमार यादव ने 95.5 परसेंटाइल, रोहित पंवार 95.4 परसेंटाइल, अभिषेक भारद्वाज ने 95.1 परसेंटाइल प्राप्त किया है।