मोरी । मोरी ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में शनिवार को आयोजित शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांचा। मौके पर लोगों को निशुल्क दवाएं दी गईं। शनिवार को देहरादून के चारधाम अस्पताल के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक हजार से अधिक रोगियों ने जांच करवाई। शिविर में मोरी ब्लॉक के दूर दराज क्षेत्र लिवाडी , कासला, ओसला, गंगाड, ढाटमीर, जखोल, पाव, सेवा, भितरी, बरी से ग्रामीणों ने शिविर में पहुंच कर नेत्र, हड्डी, बीपी, शूगर थाइराइड सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर के संचालक डॉ. केपी जोशी ने बताया कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है। अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में खून की कमी, महिला सम्बंधित बीमारियां व बच्चों में कुपोषण सहित कई अन्य ऐसी बीमारियां है जिन्हें जागरूकता के माध्यम से प्रारम्भिक अवस्था में इलाज कर बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। शिविर में दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष स्याना, सर्जन डॉ. एसडी सकलानी, डॉ.केपी जोशी, डॉ. अंजलि नौटियाल, डॉ. तृप्ति बहुगुणा, डॉ. अनिल आर्य आदि मौजूद रहे।