चम्पावत ( टनकपुर): पूर्णागिरी मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है। बाद में सभी श्रद्धालु गंतव्य को रवाना हो गए। मंगलवार को यूपी के रामपुर निवासी पांच श्रद्धालु कार संख्या यूपी 22 एपी 2486 से पूर्णागिरि दर्शन कर घर लौट रहे थे। वाहन चालक दीपक ने बताया कि गैड़ाखाली के पास कार अनियंत्रित होकर झाड़ी में जा गिरी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को निकाल लिया गया।