केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लौटने का मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी मिल रही है कि पुलिस इंटेलिजेंस ने पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को आगाह किया था कि तीर्थ पुरोहित उनका विरोध कर सकते हैं. लेकिन इस जानकारी की परवाह न करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंच गए. वहां उनको तीर्थ पुरोहितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.