अभियान में गायत्री परिवार, पतंजलि योगपीठ, विहिप सहित देशभर के 33 संगठन शामिल
हरिद्वार ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने नवसंवत्सर-2078 के प्रथम दिन राष्ट्रीय भूमि सुपोषण एवं संरक्षण जन अभियान का आनलाइन पूजन कर शुभारंभ किया। भारत सरकार के निर्देशन में चलने वाले इस अभियान में अखिल विश्व गायत्री परिवार, विश्व हिन्दू परिषद्, पंतजलि योगपीठ, रामकृष्ण मिशन, भारतीय किसान संघ, गौ विज्ञान अनुसंधान सेवा केन्द्र, भारत सेवाश्रम संघ सहित कुल 33 संगठन शामिल हैं। इस अभियान के अंतर्गत वर्तमान समय में कृषि क्षेत्र की मांगों के अनुरूप भूमि सुपोषण की पुर्नस्थापना करना है।
उद्घाटन अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ पण्ड्या ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। किसानों से ही आमजनों का जीवन चलता है। इनके विकास के लिए चलने वाले इस योजना को अधिक से अधिक विस्तारित करने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एक सर्वेक्षण के अनुसार हमारे कुल भौगोलिक क्षेत्र की 30 प्रतिशत भूमि अवनत है। इसकी क्षेत्रफल को बढ़ाने की महती आवश्यकता है।
अभियान के सचिव डॉ गुणाकर के अनुसार यह जन अभियान भारतीय कृषि चिंतन एवं भूमि सुपोषण संकल्पना दोनों को सम्मानपूर्वक पुनर्स्थापित करने की दिशा में दृढता से उठाया गया प्रथम चरण है। उन्होंने बताया कि आज गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी सहित विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों के माध्यम से श्रीगणेश हुआ है। निश्चित ही यह अभियान अपनी सफलता को प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से देश के किसानों एवं कृषिधनों को विकसित एवं पोषित किया जायेगा।
----------------------------