Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 3:59 pm IST


आंगनबाड़ी केंद्र न्यू बजेटी में मनाया गया पोषण माह


पिथौरागढ़। नगर के न्यू बजेटी आंगनबाड़ी में चार केंद्रों के तहत पंजीकृत बच्चों और महिलाओं ने पोषण माह उत्साह से मनाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पोषण रंगोली, मोटे अनाजों की प्रदर्शनी लगाई गई। सुपरवाइजर रेखा सौन ने महिलाओं को मोटे अनाज के सेवन से होने वाले लाभ के बारे में बताया। यहां कार्यकत्री मंजू भट्ट, भगवती उप्रेती, मीना पांडेय, हेमलता उप्रेती, मीनाक्षी, नीरजा, महिला, संगीता, आशा, गीता, रेखा जोशी, विमला वर्मा, भगवती उप्रेती, रेखा, पूनम, हेमलता, चंद्रा जोशी, मीना, हेमा आगरी आदि मौजूद रहे।